57 विदेशियों समेत 600 से अधिक जमातियों को किया गया चिन्हित, जल्द किए जाएंगे क्वारंटीन
उत्तर प्रदेश के सहरानपुर में 57 विदेशियों सहित 600 से अधिक जमातियों को चिन्हित किया गया है। जिन्हें तलाश कर जल्द ही क्वारंटीन किया जाएगा। जमातियों सहित जिले के कुल 39 लोगों के सैंपल कल गुरुवार को मेरठ भेजे गए थे। जिनकी रिपोर्ट शनिवार तक आएगी। इससे पहले बुधवार को भेजे गए सभी 14 लोगों की रिपोर्ट आज प…