57 विदेशियों समेत 600 से अधिक जमातियों को किया गया चिन्हित, जल्द किए जाएंगे क्वारंटीन

उत्तर प्रदेश के सहरानपुर में 57 विदेशियों सहित 600 से अधिक जमातियों को चिन्हित किया गया है। जिन्हें तलाश कर जल्द ही क्वारंटीन किया जाएगा। जमातियों सहित जिले के कुल 39 लोगों के सैंपल कल गुरुवार को मेरठ भेजे गए थे। जिनकी रिपोर्ट शनिवार तक आएगी। इससे पहले बुधवार को भेजे गए सभी 14 लोगों की रिपोर्ट आज प्राप्त हो गई है जो नेगेटिव आई हैं। 


शुक्रवार तक जिले के कुल 39 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है और राहत की बात ये है कि सभी की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इनके अलावा करीब 80 नए लोगों को शुक्रवार को आईआईटी कैम्पस में बने क्वारंटीन वार्ड में लाया गया है। इन सभी के सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं। फिलहाल कुल 130 लोग क्वारंटीन वार्ड में हैं। 

सीएमओ बीएस सोढ़ी ने बताया कि जिले में अभी तक जमातियों सहित किसी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है। जमातियों सहित 3700 से अधिक लोगों को अलग.अलग क्वारंटीन किया गया है। 

वहीं, लॉक डाउन के उल्लंघन के मामले में पुलिस द्वारा विदेशी जमातियों सहित 150 लोगों पर केस दर्ज किया जा चुका है। इनमें 70 से अधिक लोगों की तलाश जारी है। जमातियों में उत्तराखंड के धार्मिक जलसे से जुड़े लोगों की संख्या भी 100 के करीब बताई गई है। इनमें से अधिकतर को सेल्फ क्वारंटीन की हिदायत दी गई है।