लाॅकडाउन का दसवां दिन: जमातियों की तलाश निरंतर जारी

शुक्रवार सुबह एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संदेश दिया तो वहीं दूसरी और लोगों ने लाॅकडाउन के नियमों को दसवें दिन भी ताक पर रखा। मेरठ से लेकर आसपास के कई जिलों में सब्जी मंडियों से लेकर राशन की दुकानों और मेडिकल स्टोरों पर भारी भीड़ लगी रही।


मेरठ में शुक्रवार को चार जमातियों का कोरोना वायरस टेस्ट पाॅजिटिव आने के बाद वेस्ट यूपी के सभी जिलों में जमातियों की तलाश लगातार जारी है। वहीं, शहर में आटे की किल्लत होने के बाद प्रशासन ने आटा मिलों को चालू करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अलग-अलग क्षेत्रों में आटा चक्कियों पर आटा पिसवाने को लेकर लंबी कतारें लगी रहीं।