पश्चिमी यूपी के 23 लोगों के कोरोना संक्रमित मिले हैं। शुक्रवार देर शाम आई रिपोर्ट में शामली में तीन, सहारनपुर और बागपत में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मिला है। यह सभी जमाती है और इनमें दो बांग्लादेश और एक नेपाल का रहने वाला है। मेरठ में एक और युवती कोरोना पॉजिटिव मिली है। यह पूर्व में कोरोना पॉजिटिव मिले खुर्जा के क्राकरी कारोबारी की रिश्तेदार है।
इसके अलावा लखनऊ में कैंट के सदर स्थित अली जान मस्जिद से मिले 12 जमाती कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। ये सभी सहारनपुर के हैं। आगरा में शुक्रवार को आठ और कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इनमें से सात दिल्ली के निजामुद्दीन के मरकज से लौटे जमाती हैं। पांच शामली और दो गाजीपुर के हैं।
सहारनपुर में जो कोरोना पॉजिटिव मिला है, वह आसाम का रहने वाला है और लॉकडाउन से पहले गांव दुमझेड़ा में आई 11 लोगों की जमात में शामिल था। शामली डीएम जसजीत कौर ने बताया कि जिन तीन जमातियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें दो बांग्लादेशी और एक आसाम का रहने वाला है। बागपत में मिला कोरोना पॉजिटिव नेपाल का रहने वाला जमाती है। नए केस मिलने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है।