प्रतियोगिताओं में अंकित का दबदबा

शहीद मेला पंडाल में शुक्रवार को एक साथ कई प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया। इसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों द्वारा अपनी अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया गया।


सीनियर वर्ग निबंध प्रतियोगिता में पीयूष कार्तिक प्रथम, सक्षम व शेखर बाबू। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अंकित, सचिन व हर्षित, चित्रकला प्रतियोगिता में शिवानी सिंह, अनिकेत व अंकित ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाया। भाषण प्रतियोगिता में अंकित प्रथम व मेघवर्ण दुबे द्वितीय स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग निबंध प्रतियोगिता में शिक्षा यादव प्रथम, मुस्कान द्वितीय रहे। विजेजा छात्रों को मेला कमेटी की ओर से पुरस्कृत किया गया
रत्नेश का अमृतसर में होगा सम्मान
मैनपुरी। नेशनल एकेडमी ऑफ फाइन आर्ट्स अमृतसर, पंजाब के ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में देशभर के 56 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। इसमें जिले के पूर्व माध्यमिक विद्यालय जगतपुर पर तैनात शिक्षक रत्नेश शाक्य का भी चयन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन दो से चार फरवरी तक किया जाएगा।